Tuesday, March 31, 2015
Monday, March 30, 2015
आपके नाम का पहला अक्षर बताएगा की आपका व्यक्तित्व कैसा है
A
A- अक्षर से नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्य वाले होते हैं। इन्हें अट्रैक्टिव दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं। ये खुद को किसी भी परिस्थिति में ढाल लेने की गजब की क्षमता रखते हैं। इन्हें वैसी चीज ही भाती है, जो भीड़ से अलग दिखता हो।A- अध्ययन या करियर की बात करें तो किसी भी काम को अंजाम देने के लिए चाहे जो करना पड़े ये करते हैं, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ये कभी हारकर बैठते नहीं। A- ए से नाम वाले लोग रोमांस के मामले में जरा पीछे रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे प्यार और अपने करीबी रिश्तों को अहमियत नहीं देते। बस, इन्हें इन चीजों का इजहार करना अच्छा नहीं लगता।A- चाहे बात रिश्तों की हो या फिर काम की, इनका विचार बिल्कुल खुला होता है। सच और कड़वी बात भी इन्हें खुलकर कह दी जाए तो ये मान लेते हैं, लेकिन इशारों में या घुमाकर कुछ कहना-सुनना इन्हें पसंद नहीं।A- ए से नाम वाले लोग हिम्मती भी काफी होते हैं, लेकिन यदि इनमें मौजूद कमियों की बात करें तो इन्हें बात-बात पर गुस्सा भी आ जाता है।
B
B- जिनका नाम बी अक्षर से शुरू होता है वे अपनी जिंदगी में नए-नए रास्ते तलाशने में यकीन रखते हैं। अपने लिए कोई एक रास्ता चुनकर उसपर आगे बढ़ना इन्हें अच्छा नहीं लगता। B- बी अक्षर वाले लोग ज़रा संकोची स्वभाव के होते हैं। काफी सेंसिटिव नेचर के होते हैं ये। जल्दी अपने मित्रों से भी नहीं घुलते-मिलते। इनकी लाइफ में कई राज होते हैं, जो इनके करीबी को भी नहीं पता होता। ये ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिन्हें बनाते हैं उनके साथ सच्चे होते हैं।B- रोमांस के मामले में ये थोड़े खुले होते हैं। प्यार का इजहार ये कर लेते हैं। प्यार को लेकर ये धोखा भी खूब खाते हैं। इन्हें खुद पर कंट्रोल रखना आता है। खूबसूरत चीजों के ये दीवाने होते हैं।
C
c- सी नाम के लोगों को हर क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है। एक तो इनका चेहरा-मोहरा भी काफी आकर्षक होता है और दूसरा कि काम के मामले में भी लक इनके साथ हमेशा रहता है। इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। अच्छी सूरत तो भगवान देते ही हैं इन्हें, अच्छे दिखने में ये खुद भी कभी कोई कसर नहीं छोड़ते।C- सी नाम वाले दूसरों के दुख-दर्द के साथ-साथ चलते हैं। खुशी में ये शरीक हों या न हों, लेकिन किसी के ग़म में आगे बढ़कर ये उनकी मदद करते हैं।C- सी नाम वालों के लिए प्यार के महत्व की बात करें तो ये जिन्हें पसंद करते हैं उनके बेहद करीब हो जाते हैं। यदि इन्हें अपने हिसाब के कोई न मिले तो मस्त होकर अकेले भी रह लेते हैं। वैसे स्वभाव से ये काफी इमोशनल होते हैं।
D
D- डी नाम वाले लोगों को हर मामले में अपार सफलता हाथ लगती है। कभी भाग्य साथ न भी दे तो उन्हें विचलित नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी जिंदगी में आगे चलकर सारी खुशियां लिखी होती हैं। लोगों की बात पर ध्यान न देकर अपने मन की करना ही इन्हें भाता है। जो ठान लेते हैं ये, उसे कहके ही मानते हैं। इन्हें सुंदर या आकर्षक दिखने के लिए बनने-संवरने की जरूरत नहीं होती। ये लोग बॉर्न स्मार्ट होते हैं। D- किसी की मदद करने में ये कभी पीछे नहीं रहते। यहां तक ये भी नहीं देखते कि जिनकी मदद के लिए उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया है वह उनके दुश्मन की लिस्ट में हैं या दोस्त की लिस्ट में।D- डी नाम के लोग प्यार को लेकर काफी जिद्दी होते हैं। जो इन्हें पसंद हो, उन्हें पाने के लिए या फिर उनसे रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। रिश्तों के मामले में इनपर अविश्वास करना बेवकूफी होगी।
E
E- ई या इ से नाम वाले मुंहफट किस्म के होते हैं। हंसी-मजाक की जिंदगी जीना इन्हें पसंद है। इन्हें अपने इच्छा अनुरूप सारी चीजें मिल जाती हैं। जो इन्हें टोका टाकी करे, उनसे किनारा भी तुरंत हो लेते हैं।E- ई या इ नाम वाले लोग जिंदगी को बेतरतीव जीना पसंद नहीं करते। इन्हें सारी चीजें सलीके और सुव्यवस्थित रखना ही पसंद है। E- ई या इ से नाम वाले लोग प्यार को लेकर उतने संजीदा नहीं रहते, इसलिए इनसे रिश्ते पीछे छूटने का किस्सा लगा ही रहता है। शुरुआत में ये दिलफेंक आशिक की तरह व्यवहार करते हैं, क्योंकि इनका दिल कब किसपर आ जाए कह नहीं सकते। लेकिन एक सच यह भी है कि जिन्हें ये फाइनली दिल में बिठा लेते हैं उनके प्रति पूरी तरह से सच्चे हो जाते हैं।
F
F नाम वाले लोग काफी जिम्मेदार किस्म के होते हैं। हां, इन्हें अकेले रहना काफी भाता है। ये स्वभाव से काफी भावुक होते हैं। हर चीज को लेकर ये बेहद कॉन्फिडेंट होते हैं। सोच-समझकर ही खर्च करना चाहते हैं ये। जीवन में हर चीज इनका काफी बैलेंस्ड होता है।
F से शुरू होने वाले नाम के लोगों के लिए प्यार की काफी अहमियत होती है। ये खुद भी सेक्सी और आकर्षक होते हैं और ऐसे लोगों को पसंद भी करते हैं। रोमांस तो समझिए कूट-कूटकर इनमें भरा होता है।
G
G से शुरू होनेवाले नाम वाले लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा ही खड़े होते हैं। ये खुद को हर परिस्थितियों में ढाल लेते हैं। ये चीजों को गोलमोल करके पेश करना पसंद नहीं करते, क्योंकि इनका दिल बिल्कुल साफ होता है। अपने किए से जल्द सबक लेते हैं और फूंत-फूंककर कदम आगे बढ़ाते हैं ये।G से नाम वाले प्यार को लेकर ईमानदार होते हैं। प्यार के मामले में ये समझदारी और धैर्य से काम लेते हैं। कमिटमेंट से पहले किसी पर बेवजह खर्च करना इनके लिए बेकार का काम है।
H
.........
H से नाम वाले लोगों के लिए पैसे काफी मायने रखते हैं। ये काफी हंसमुख स्वभाव के होते हैं और अपने आसपास का माहौल भी एकदम हल्का-फुल्का बनाए रखते हैं। ये लोग दिल के सच्चे होते हैं। काफी रॉयल नेचर के होते हैं और मस्त मौला होकर जीवन गुजारना पसंद करते हैं। झटपट निर्णय लेना इनकी काबिलियत है और दूसरों की मदद के लिए आधी रात को भी ये तैयार होते हैं।प्यार का इजहार करना इन्हें नहीं आता, लेकिन जब ये प्यार में पड़ते हैं तो जी जीन से प्यार करते हैं। उनके लिए कुछ भी कर गुजरते हैं ये। इन्हें अपने मान-सम्मान की भी खबह चिंता होती है।
I
I से शुरू होने वाले नाम के लोग कलाकार किस्म के होते हैं। न चाहते हुए भी ये लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं। हालांकि मौका पड़े तो इन्हें अपनी बात पलटने में पल भर भी नहीं लगता और इसके लिए वे यह नहीं देखते कि सही का साथ दे रहे हैं या फिर गलत का। इनके हाथ तो काफी कुछ लगता है, लेकिन उन चीजों के हाथ से फिसलने में भी देर नहीं लगती। I से नाम वाले लोग प्यार के भूखे होते हैं। आपको वैसे लोग अपनी ओर खींच पाते हैं जो हर काम को काफी सोच-विचार के बाद ही करते हैं। स्वभाव से संवेदनशील और दिखने में बेहद सेक्सी होते हैं।
J
J से नाम वाले लोगों की बात करें तो ये स्वभाव से काफी चंचल होते हैं। लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है। जो करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं ये। पढ़ने-लिखने में थोड़ा पीछे ही रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे ये। j से नाम वाले लोगों के चाहने वाले कई होते हैं। हमसफर के रूप में ये जिन्हें मिल जाएं समझिए खुशनसीब हैं वह। जीवन के हर मोड़ पर ये साथ निभानेवाले होते हैं।
K
K से नाम वाले लोगों को हर चीज में परफेक्शन चाहिए। चाहे बेडशीट के बिछाने का तरीका हो या फिर ऑफिस की फाइलें, सारी चीजें इन्हें सेट चाहिए। दूसरों से हटकर चलना बेहद भाता है इन्हें। ये अपने बारे में पहले सोचते हैं। पैसे कमाने के मामले में भी ये काफी आगे चलते हैं।स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। अपने प्यार का इजहार खुलकर करना इन्हें खूब आता है। इन्हें स्मार्ट और समझदार साथी चाहिए और जबतक ऐसा कोई न मिले तब तक किसी एक पर टिकते नहीं ये।
L
L से शुरू होने वाले नाम के लोग काफी चार्मिंग होते हैं। इन्हें बहुत ज्य़ादा पाने की तमन्ना नहीं होती, बल्कि छोटी-मोटी खुशियों से ये खुश रहते हैं। पैसों को लेकर समस्या बनती है, लेकिन किसी न किसी रास्ते इन्हें हल भी मिल जाता है। लोगों के साथ प्यार से पेश आते हैं ये। कल्पनाओं में जीते हैं और फैमिली को अहम हिस्सा मानकर चलते हैं ये।प्यार की बात करें तो इनके लिए इस शब्द के मायने ही सबकुछ हैं। बेहद ही रोमांटिक होते हैं ये। वैसे सच तो यह है कि अपनी काल्पनिक दुनिया का जिक्र ये अपने हमसफर तक से करना नहीं चाहते। प्यार के मामले में भी ये आदर्शवादी किस्म के होते हैं।
M
M नाम से शुरू होनेवाले लोग बातों को मन में दबाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। कहते हैं ऐसा नेचर कभी-कभी दूसरों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है। चाहे बात कड़वी हो, यदि खुलकर कोई कह दे तो बात वहीं खत्म हो जाती है, लेकिन बातों को मन रखकर उस चलने से नतीजा अच्छा नहीं रहता। ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखना बेहतर है। इनका जिद्दी स्वभाव कभी-कभार इन्हें खुद परेशानी में डाल देता है। वैसे अपनी फैमिली को ये बेहद प्यार करते हैं। खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते। सबसे बेहतर की ओर ये ज्यादा आकर्षित होते हैं।प्यार की बात करें तो ये संवेदनशील होते हैं और जिस रिश्ते में पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं और इन्हें ऐसा ही साथी भी चाहिए जो इनसे जी जीन से प्यार करे।
N
N से शुरू होनेवाले नाम के लोग खुले विचारों के होते हैं। ये कब क्या करेंगे इसके बारे में ये खुद भी नहीं जानते। बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। काम के मामले में परफेक्शन की चाहत इनमें होती है। आपके व्यक्तित्व में ऐसा आकर्षण होता है, जो सामने वालों को खींच लाता है। ये दूसरों से पंगे लेने में ज्यादा देर नहीं लगाते। इन्हें आधारभूत चीजों की कभी कोई कमी नहीं रहती और आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न होते हैं ये।कभी-कभार फ्लर्ट चलता है, लेकिन प्यार में वफादारी करना इन्हें आता है। स्वभाव से रोमांटिक और रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं ये।
O
O अक्षर से नाम के लोगों के स्वभाव की बात करें तो बता दें कि इनका दिमाग काफी तेज दौड़ता है। ये बोलते कम हैं और करते ज्यादा हैं, शायद यही वजह है कि ये जल्दी ही उन हर ऊंचाइयों को छू लेते हैं जिनका ख्वाब ये देखा करते हैं। इन सबके बावजूद समाज के साथ चलना इन्हें पसंद है। जीवन के हर क्षेत्र में सफल होते हैं।प्यार की बात करें तो ये ईमानदार किस्म के होते हैं। साथी को धोखा देना इन्हें पसंद नहीं और ऐसा ही उनसे भी अपेक्षा रखते हैं। जिससे कमिटमेंट हो गया, बस पूरी जिंदगी उसपर न्योछावर करने को तैयार रहते हैं ये।
P
P से शुरू होनेवाले नाम के लोग उलझनों में फंसे रहते हैं। वैसे, ये चाहते कुछ हैं और होता कुछ अलग ही है। काम को परफेक्शन के साथ करते हैं। इनके काम में सफाई और खरापन साफ झलकती है। खुले विचार के होते हैं ये। अपने आसपास के सभी लोगों का ख्याल रखते हैं और सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। हां, कभी-कभार अपने विचारों के घोड़े सबपर दौड़ाने की इनकी कोशिश इन्हें नुकसान भी पहुंचाती है।प्यार की बात करें तो सबसे पहले ये अपनी छवि से प्यार करते हैं। इन्हें खूबसूरत साथी खूब भाता है। कभी-कभार अपने साथी से ही दुश्मनी भी पाल लेते हैं, लेकिन चाहे लड़ते-झगड़ते सही साथ उनका कभी नहीं छोड़ते।
Q
Q से नाम वाले लोगों को जीवन में ज्यादा कुछ पाने की इच्छा नहीं होती, लेकिन नसीब इन्हें देता सब है। ये स्वभाव से सच्चे और ईमानदार होते हैं। नेचर से काफी क्रिएटिव होते हैं। अपनी ही दुनिया में खोए रहना इन्हें अच्छा लगता है।प्यार की बात करें तो ये अपने साथी के साथ नहीं चल पाते। कभी विचारों में तो कभी काम में असमानता इन्हें झेलना ही पड़ता है। वैसे, आपके प्रति आकर्षण आसानी से हो जाता है।
R
R से नाम वाले लोग ज्यादा सोशल लाइफ जीना पसंद नहीं करते। हालांकि, फैमिली इनके लिए मायने रखती है और पढ़ना-लिखना इन्हें नहीं भाता। जो भीड़ करे, उसे करने में इन्हें मजा नहीं आता। ये तो वह काम करना चाहते हैं, जिसे कोई नहीं कर सकता। R से नाम वाले लोग काफी तेजी से आगे बढ़ते हैं और धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती।अपने से ऊपर सोच-समझ और बुद्धि वाले लोग इन्हें आकर्षित करते हैं। दिखने में खूबसूरत और कोई ऐसा जिसपर आपको गर्व हो उनकी ओर आप खिंचे चले जाते हैं। वैसे वैवाहिक जीवन में उठा-पटक लगा ही रहता है।
S
S से नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। ये बातों के इतने धनी होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो ही जाता है। दिमाग से तेज और सोच-विचार कर काम करते हैं ये। इन्हें अपनी चीजें शेयर करना पसंद नहीं। ये दिल से बुरे नहीं होते, लेकिन उनके बातचीत का अंदाज़ इन्हें लोगों के सामने बुरा बना देती है। प्यार के मामले में ये शर्मीले होते हैं। आप सोचते बहुत हैं, लेकिन प्यार के लिए कोई पहल करना नहीं आता। प्यार के मामले में ये सबसे ज्यादा गंभीर होते हैं।
T
T से शुरू होनेवाले नाम के लोग खर्च के मामले में एकदम खुले हाथ वाले होते हैं। चार्मिंग दिखने वाले ये लोग खुशमिजाज भी खूब रहते हैं। मेहनत करना इन्हें उतना अच्छा नहीं लगता, लेकिन पैसों की कभी कमी नहीं होती इन्हें। अपने दिल की बात किसी से जल्दी शेयर नहीं करते ये।प्यार की बात करें तो रिश्तों को लेकर काफी रोमांटिक होते हैं। लेकिन बातों को गुप्त रखने की आदत भी इनमें होती है।
U
U से शुरू होनेवाले नाम के लोग कोशिश तो बहुत-कुछ करने की करते हैं, लेकिन इनका काम बिगड़ते भी देर नहीं लगती। किसी का दिल कैसे जीतना है, वह इनसे सीखना चाहिए। दूसरों के लिए किसी भी तरह ये वक्त निकाल ही लेते हैं। ये बेहद होशियार किस्म के होते हैं। तरक्की के मार्ग आगे बढ़ने पर ये पीछे मुड़कर नहीं देखते।आप चाहते हैं कि आपका साथी हमेशी भीड़ में अलग नज़र आए। वह साथ न भी हो तो आप हर वक्त उन्ही के ख्यालों में डूबे रहना पसंद करते हैं। अपनी खुशी से पहले साथी की खुशियों का ध्यान रखते हैं ये।
V
V से शुरू वाले नाम के व्यक्ति स्वभाव से थोड़े ढीले होते हैं। इन्हें जो मन को भाता है वही काम करते हैं। दिल के साफ होते हैं, लेकिन अपनी बातें किसी से शेयर करना इन्हें अच्छा भी नहीं लगता। बंदिशों में रखकर इनसे आप कुछ नहीं करा सकते।बात प्यार की करें तो ये ये अपने प्यार का इजहार कभी नहीं करते। जिन बातों का कोई अर्थ नहीं या यूं कहिए कि हंसी-ठहाके में कही गई बातों से भी आप काफी गहरी बातें निकाल ही लेते हैं। कभी-कभीर ये बाते आपके लिए ही मुसीबत खड़ी कर देती हैं।
W
W से शुरू होनेवाले नाम के लोग संकुचित दिल के होते हैं। एक ही ढर्रे पर चलते हुए ये बोर भी नहीं होते। ईगो वाली भावना तो इनमें कूट-कूटकर भरी होती है। ये जहां रहते हैं वहीं अपनी सुनाने लग जाते हैं, जिससे सामने वाला इंसान इनसे दूर भागने लगता है। हालांकि, हर मामले में सफलता इनकी मुट्ठी तक पहुंच ही जाती है।प्यार की बात करें तो ये न न करते हुए ही आगे बढ़ते हैं। हालांकि, इन्हें ज्यादा दिखावा पसंद नहीं और अपने साथी को उसी रूप में स्वीकार करते हैं जैसा वह वास्तव में है।
X
X से नाम वाले लोग जरा अलग स्वभाव के होते हैं। ये हर मामले में परफेक्ट होते हैं, लेकिन न चाहते हुए भी गुस्से के शिकार हो ही जाते हैं ये। इन्हें काम को स्लो करना पसंद नहीं, फटाफट निपटाने में ही यकीन रखते हैं ये। बहुत जल्दी चीजों से बोरियत हो जाती है इन्हें। ये क्या करने वाले हैं इस बात का पता इन्हें खुद भी नहीं होता।प्यार के मामले में फ्लर्ट करना इन्हें ज्यादा पसंद है। कई रिश्तों को एकसाथ लेकर आगे चलने की हिम्मत इनमें होती है।
Y
Y से शुरू होनेवाले नाम के लोगों से कभी भी सलाह लें, आपकी सही रास्ता दिखाएंगे वह। खर्च के लिए कभी सोचते नहीं, बस खाना अच्छा मिले तो हमेशा खुश रहेंगे। अच्छी पर्सनैलिटी के बादशाह होते हैं। लोगों को दूर से ही पढ़ लेते हैं ये। इन्हें ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं। धन-दौलत नसीब तो होती है, लेकिन इन्हें पाने में वक्त लग जाता है।
बात प्यार की करें तो इन्हें अपने साथी की कोई बात याद नहीं रहती। हालांकि सच्चे, खुले दिल और रोमांटिक नेचर के होने के कारण इनकी हर गलती माफ भी हो जाती है।
Z
Z से नाम वाले लोग दूसरों से काफी जल्दी घुल-मिल जाते हैं। गंभीरता इनके स्वभाव में है, लेकिन बड़े ही कूल अंदाज में ये सारे काम करते हैं। जो बोलते हैं साफ बोलते हैं और जिंदगी को इंजॉय करना इन्हें आता है। न मिलने वाली चीजों पर रोने की बजाय उसे छोड़कर आगे बढ़ना इन्हें पसंद है। इन्हें दिखावा नहीं पसंद। इनकी सादगी को देख इन्हें बेवकूफ समझना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। आपकी ओर कोई भी बड़ी आसानी से अट्रैक्ट हो जाता है। अपने प्यार के सामने आप किसी को अहमियत नहीं देते।
Sunday, March 29, 2015
Saturday, March 28, 2015
Wednesday, March 25, 2015
Saturday, March 21, 2015
Thursday, March 19, 2015
Tuesday, March 17, 2015
गर्म पानी के फायदे...!!!
गर्म पानी के फायदे
■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣ अगर आप स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं या ग्लोइंग स्किन के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स यूज करके थक चूके हैं तो रोजाना एक गिलास गर्म पानी पीना शुरू कर दें। आपकी स्किन प्रॉब्लम फ्री हो जाएगी व ग्लो करने लगेगी।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
2⃣ लड़कियों को पीरियड्स के दौरान अगर पेट दर्द हो तो ऐसे में एक गिलास गुनगुना पानी पीने से राहत मिलती है। दरअसल इस दौरान होने वाले पैन में मसल्स में जो खिंचाव होता है उसे गर्म पानी रिलैक्स कर देता है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
3⃣ गर्म पानी पीने से शरीर के विषैले तत्व बाहर हो जाते हैं। सुबह खाली पेट व रात्रि को खाने के बाद पानी पीने से पाचन संबंधी दिक्कते खत्म हो जाती है व कब्ज और गैस जैसी समस्याएं परेशान नहीं करती हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
4⃣ भूख बढ़ाने में भी एक गिलास गर्म पानी बहुत उपयोगी है। एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू का रस और काली मिर्च व नमक डालकर पीएं। इससे पेट का भारीपन कुछ ही समय में दूर हो जाएगा।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
5⃣ खाली पेट गर्म पानी पीने से मूत्र से संबंधित रोग दूर हो जाते हैं। दिल की जलन कम हो जाती है। वात से उत्पन्न रोगों में गर्म पानी अमृत समान फायदेमंद हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
6⃣ गर्म पानी के नियमित सेवन से ब्लड सर्कुलेशन भी तेज होता है। दरअसल गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है। पसीने के माध्यम से शरीर की सारे जहरीले तत्व बाहर हो जाते हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
7⃣ बुखार में प्यास लगने पर मरीज को ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए। गर्म पानी ही पीना चाहिए बुखार में गर्म पानी अधिक लाभदायक होता है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
8⃣ यदि शरीर के किसी हिस्से में गैस के कारण दर्द हो रहा हो तो एक गिलास गर्म पानी पीने से गैस बाहर हो जाती है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
9⃣ अधिकांश पेट की बीमारियां दूषित जल से होती हैं यदि पानी को गर्म कर फिर ठंडा कर पीया जाए तो जो पेट की कई अधिकांश बीमारियां पनपने ही नहीं पाएंगी।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
🔟 गर्म पानी पीना बहुत उपयोगी रहता है इससे शक्ति का संचार होता है। इससे कफ और सर्दी संबंधी रोग बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣1⃣ दमा ,हिचकी ,खराश आदि रोगों में और तले भुने पदार्थों के सेवन के बाद गर्म पानी पीना बहुत लाभदायक होता है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣2⃣ सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में एक नींबू मिलाकर पीने से शरीर को विटामिन सी मिलता है। गर्म पानी व नींबू का कॉम्बिनेशन शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है।साथ ही पी.एच. का स्तर भी सही बना रहता है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣3⃣ रोजाना एक गिलास गर्म पानी सिर के सेल्स के लिए एक गजब के टॉनिक का काम करता है। सिर के स्केल्प को हाइड्रेट करता है जिससे स्केल्प ड्राय होने की प्रॉब्लम खत्म हो जाती है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣4⃣ वजन घटाने में भी गर्म पानी बहुत मददगार होता है। खाने के एक घंटे बाद गर्म पानी पीने से मेटॉबालिम्म बढ़ता है। यदि गर्म पानी में थोड़ा नींबू व कुछ बूंदे शहद की मिला ली जाएं तो इससे बॉडी स्लिम हो जाती है।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
1⃣5⃣ हमेशा जवान दिखते रहने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए गर्म पानी एक बेहतरीन औषधि का काम करता है।
Monday, March 16, 2015
Funny घरेलू नुस्खे
घरेलु upchaar
(आज का ज्ञान) .............
1. अगर आपको कुत्ता काट
ले तो आप उसे काट लें,
हिसाब बराबर....
2. दूध फट जाए तो
सफ़ेद धागे से सील लें,
किसी को पता
नहीं चलेगा ....
3. अगर आप के बाल
गिरते हों तो मुंडन
. करवा लें, फिर
नहीं गिरेंगे.....
4. अगर आप के दांत
में कीड़ा लग जाए तो
एक दो हफ्ते तक कुछ
खाएं पीयें नहीं, कीड़ा
अंदर ही भूखा
मर जाएगा ...
5. अगर गले में दर्द
हो तो किसी से
गला दबवा लें,
फिर कभी दर्द
नहीं होगा....
6. अगर आप को रात मैं
नींद नहीं आती तो
दिन मैं सो जाएँ ....
7. अगर आप के हाथ मैं
बहुत दर्द है तो एक
मज़बूत हथौड़ी लें
और जोर से पाँव पे
मारें, यक़ीन करें आप
हाथ का दर्द भूल जायेंगे
gharelu upchaar से
फायदा हो तो दुआओं में
याद रखना ....
वर्ना खुश तो मैं वैसे भी हूँ
Sunday, March 15, 2015
Thursday, March 12, 2015
मुहावरो के आधुनिक अर्थ...
मुहावरो के आधुनिक अर्थ...
1. सुख की जान दुःख में डालना = शादी करना
2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना
5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना
7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना
8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना
10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना
12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना
13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना
14. पैरों तले जमीन खिसकना = पत्नी को साक्षात सामने दिखना
15. शादी के बाद देखना = गलती पर पश्चाताप करना
16. सर मुंडाते ही ओले पड़ना = परीक्षा में फेल होते ही शादी हो जाना
17. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना
18. शादी = बिना अपराध की सजा
19. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना
20. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती....!!!
Wednesday, March 11, 2015
सुविचार
दुसरों को देखते हुए हमे क्या दिखता है यह उस खिडकी पर निर्भर है, जिसके जरिये हम देखते है ! अपनी इस खिडकी को समय - समय पर साफ करते रहने से हमारा नजरिया बदल सकता है !
Haridwar manshadevi Trolly me fire.
👆Haridwar manshadevi me trolly me fire yesterday moring
Ismein 3 log mar gaye hai👆
Post By 9729081008 on 11-03-2015.
Sunday, March 8, 2015
आज का विचार
चिड़िया जब जीवित रहती है तब वो चिंटी🐜 को खाती है चिड़िया जब मर जाती है तब चींटिया उसको खा जाती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो कभी किसी को कम मत आंको। तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।
कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।
*कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
*रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
*दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
*दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
*दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।
*मत करना कभी भी अभिमान अपने आप पर 'ऐ इंसान' भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिया.
Saturday, March 7, 2015
मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री !
1. राजनाथ सिंह
(BJP UP-Lucknow)
गृह मंत्रालय
+911123353881
2. सुषमा स्वराज
(BJP MP-Vidisha)
विदेश मंत्रालय, विदेश मामले मंत्रालय
+919868181930
3. अरुण जेटली (BJP)
वित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामले, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
4. एम वेंकैया नायडू
(BJP KARNATAK)
शहरी विकास मंत्रालय, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन, संसदीय मामले
+919868181988
5. नितिन गडकरी
(BJP MH-Nagpur)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग मंत्रालय
+917122727145
6. मनोहर पर्रिकर
(BJP Goa)
रक्षा मंत्रालय
+919822131213
7. सुरेश प्रभु (BJP MH)
रेल मंत्रालय
+919821589555
8. डीवी सदानंद गौड़ा
(BJP KRNTK-Udupi Chikmanglur)
कानून एवं न्याय मंत्रालय
+919448123249
9. उमा भारती
(BJP UP-Jhansi)
जलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार
+919953813664
10. डॉ. नजमा ए हेपतुल्ला (BJP MP)
अल्पसंख्यक मंत्रालय
+919868181974
11. रामविलास पासवान (LJP BHR-Hajipur)
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
+911123017681
12. कलराज मिश्रा
(BJP UP-Deoria)
लघु उद्योग मंत्रालय (सूक्ष्म, लघु तथा मझोले उद्योग)
+919818700040
13. मेनका संजय गांधी (BJP UP-Pilibhit)
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
+919013180192
14. अनंत कुमार
(BJP KRNTK-Bangluru)
उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय
+919868180337
15. रविशंकर प्रसाद
(BJP BIHAR)
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी
+919868181730
16. जगत प्रकाश नड्डा
(BJP Himachal)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
+918800633377
17. अशोक गजपति राजू पशुपति (TD PAP-Vizianagaram)
नागरिक उड्डयन मंत्रालय
+919440822599
18. अनंत गीते
(SS MH-Raigarh)
भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता मंत्रालय
+919868180319
19. हरसिमरत कौर बादल (SAD PNB-Bathinda)
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
+919013180440
20. नरेंद्र सिंह तोमर
(BJP MP-Gwalior)
खनन एवं इस्पात मंत्रालय
+919013180134
+919425110500
21. चौधरी बीरेंदर सिंह (BJP HARYANA)
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
+919013181818
22. जुएल उरांव
(BJP Odissa-Subdrrgarh)
जनजातीय मामले
+919868180206
23. राधा मोहन सिंह
(BJP BHR-Poorvi Champaran)
कृषि मंत्रालय
+919013180251
+919431233001
+919431815551
24. थावरचंद गहलोत
(BJP MP)
सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय
+919711949789
+919425091516
+919868180049
25. स्मृति ईरानी (BJP)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
+919820075198
26. डॉ. हर्षवर्धन
(BJP Delhi-Ch Chawk)
विज्ञान एवं तकनीकी,
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
+919810115311
🙏मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री.....
27. जनरल वीके सिंह
(BJP UP-Ghaziabad)
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन (स्वतंत्र प्रभार), विदेशी मामले, प्रवासी मामले
28. राव इंद्रजीत सिंह
(BJP HR-Gurgaon)
आयोजना (स्वतंत्र प्रभार), रक्षा मंत्रालय
+919013180525
29. संतोष कुमार गंगवार (BJP UP-Baraiky)
कपड़ा (स्वतंत्र प्रभार)
30. बंडारू दत्तात्रेय
(BJP Telangana-Secundarabad)
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
+919440585999
31. राजीव प्रताप रूडी (BJP BHR-Saran)
कौशल विकास, उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय मामले
+919811119257
32. श्रीपद येस्सो नाइक (BJP Goa North)
आयुष (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
+919822122440
+919868180630
33. धर्मेंद्र प्रधान
(BJP)
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (स्वतंत्र प्रभार)
34. सर्बानंदा सोनवाल
(BJP Assam-Lakhimpur)
युवा मामले और खेल
(स्वतंत्र प्रभार)
+919435531147
35. प्रकाश जावड़ेकर
(BJP MH)
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार)
+919899331117
36. पीयूष गोयल
(BJP MH)
ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार), कोयला (स्वतंत्र प्रभार), नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार)
37. डॉ. जितेंद्र सिंह
(BJP J&K-Udhampur)
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग
+919419192900
38. निर्मला सीतारमण
(BJP AP)
वाणिज्य एवं उद्योग (स्वतंत्र प्रभार)
+919910020595
39. डॉ. महेश शर्मा
(BJP UP-Gautam Budhnagar, Noida)
संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन
+919873444255
40. मुख्तार अब्बास नकवी (BJP-UP)
अल्पसंख्य मामले, संसदीय मामले
+919899331115
41. राम कृपाल यादव
(BJP BHR-Patliputra)
पेयजल एवं स्वच्छता
+919431800966
42. हरिभाई पार्थीभाई चौधरी
(BJP GJ-Banaskantha)
गृह मामले
+919426502727
43. सांवर लाल जाट
(BJP RJ-Ajmer)
जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार
44. मोहनभाई कल्याणजी भाई कुंडारिया
(BJP GJ-Rajkot)
कृषि
+919825005386
45. गिरिराज सिंह
(BJP BHR-Nawada)
सूक्ष्म, लघु तथा मझोले उद्योग
+919431018799
46. हंसराज गंगाराम अहीर (BJP MH-Chandrapur)
रसायन एवं उर्वरक
+919868180489
47. जीएम सिद्धेश्वर
(BJP KARNATAK-Devanagere)
भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता
+919868180264
48. मनोज सिन्हा
(BJP UP-Ghazipur)
रेल
+919415209958
+918826611111
49. निहालचंद
(BJP RJ-Ganganagar)
पंचायती राज
+919414090050
50. उपेंद्र कुश्वाहा
(RLSP BHR-Karakat)
मानव संसाधन विकास
+919431026399
51. राधाकृष्णन पी-
BJP
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग
52. किरण रिजिजू
(BJP Arunachal West)
गृह मामले
+919436460000
53. कृष्णन पाल- BJP
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
54. डॉ. संजीव कुमार बाल्यान
(BJP UP-Muzaffarnagar)
कृषि
+919219583103
55. मनसुखभाई धानजीभाई वसावा
(BJP GJ-Bharuch)
जनजातीय मामले
+919868180050
56. रावसाहेब दादाराव दानवे
(BJP MH-Jalna)
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वित
कुछ ग्यानवर्धक लाईने !
आज के जमाने में सत्संग उसी संत
का बढ़िया रहता है
जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक
वाली चाय मिले।
वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।
.
.
जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी,
कारोबार और स्मार्टफोन
के बीच में सामंजस्यबैठा लिया हो, वह पुरुष
नहीं महापुरुष कहलाता है!
.
.
आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम
अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और
का फोन लगा दें!
.
.
आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी बोतल
कि जरूरत पडती है।...........
तो फिर इंसान क्या चीजहै।
.
.
आप कितने ही अच्छे काम कर लें,
लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर
मरा हो।
.
.
.
जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने
की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं
तो वह चीज उसी शिद्दत से कुछ
ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।
Friday, March 6, 2015
कुछ अच्छी व सच्ची बातें !
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
🌿🌿🌿
जीवन का सबसे बड़ा अपराध -
किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि -
किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
🌿🌿🌿
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
🌿🌿🌿
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
🌿🌿🌿
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
🌿🌿🌿
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि,
कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में
मायूसी पैदा करती है।
🌿🌿🌿
कौन देता है उम्र भर का सहारा।
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
🌿🌿🌿
♻ सुखी जीवन के 5 मन्त्र ♻
'बोलने' से पहले - 'सुनना' सीखो !
अगर 'खर्च' करना है - तो 'कमाना' सीखो !
अगर 'लिखना' है - तो 'सोचना' सीखो !
'हार' मानने से पहले - फिर से 'कोशिश' करना सीखो !
'मरने' से पहले - खुल के 'जीना'
सुप्रभात.... छोटी छोटी पर उपयोगी बातें !
. दही को जल्दी और अच्छी जमाने के लिए रात को जमाते वक्त दूध में
हरी मिर्च का डंठल तोड़ कर डाल दे !
दही जबरदस्त जमेगी.
2. अगर सब्जी में नमक ज्यादा हो गया हो तो आटे को गूंथ
कर उसके छोटे - छोटे पेड़े ( लोइयां ) बना कर डाल दे नमक कम हो जायेगा.
3. प्याज को काट कर बल्ब या ट्यूब लाईट के साथ बाँधने से मच्छर व
छिपकिली और मोर का पंख घर में कहीं भी लगाने से केवल
छिपकिली नही आती यह आजमाए हुए हैं.
4. यदि फ्रिज में कोई भी खुशबू या बदबू आती है तो आधा कटा हुआ निम्बू रखने
से ख़त्म हो जायेगी एक हज़ार बार अजमाया हुआ है .
|
5. चावल के उबलने के समय २ बूँद निम्बू के रस की डाल दे चावल खिल जायेंगे और चिपकेंगे नही.
6. चीनी के डब्बे में तीन या चार लौंग डालने से चींटी नहीं आती.
7. बरसातों के दिनों में अक्सर नमक सूखा नही रह पाता वह सिल
( गीला गीला सा) जाता है आप नमक की डिबिया में ४-५ चावल के दाने
डाल दें बहुत कम उसमे सीलापन आता है तब.
8. मेथी की कड़वाहट हटाने के लिये थोड़ा सा नमक डालकर उसे थोड़ी देर
के लिये अलग रख दें.
9. आटा गूंधते समय पानी के साथ थोड़ा सा दूध मिलाये। इससे
रोटी और पराठे का स्वाद बदल जाएगा
यदि कबीर जिन्दा होते तो.........
यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते:
नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात;
बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात;
पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज;
कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज;
भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास;
बहन पराई हो गयी, साली खासमखास;
मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश;
बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश;
बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान;
पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान;
पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग;
मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग;
फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर;
पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर;
पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप;
भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप।
सुप्रभात दोस्तों
Thursday, March 5, 2015
Wednesday, March 4, 2015
Happy holi..........!!!
होरी और रसिया की, मदमाती राग का
आ गया सखी री, महीना है फाग का
कलियों पर झूमते, गुनगुनाते गीत
साज रहे सतरंगी, साज सखी बाग का।
झूम रहीं खेतों में, गेहूं की बालियां
सरसों की पियरी संग, जागे अनुराग का
साज गई बौरों से अमुआ की डालियां
वन-वन मदिराते महुआ की मांग का
कोयलिया कूक सखी गूंज रहीं मधुरिम
कण-कण उल्लास भरा ग्रामवन भांग का
गरमाने लग गई सूरज की रश्मियां
धर रहीं रूप सखी काम भरी आग का
तन मन में भरने लागीं सखी मस्तियां
रसरंग डूबने चुनरिया संग पाग का
रंगों गुलालों से रसभीने अंगों पर
प्यार मनुहार भरे सतरंगी दाग का।
होली की बहुत बहुत बधाई !
होली मुबारक
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !
इस होली में रंग लगाने,
दिल्ली से गांव को आया हूं।
लाया साड़ी और ब्लाउज,
लाली संग में लाया हूं।
मन में अपने सोच रहा था,
जमके रंग लगाऊंगा।
मस्ती में थोड़ा हो करके,
होली के गीत सुनाऊंगा।
ऐसा रंग चढ़ाऊंगा जो,
कभी उतर नहीं पाएगा।
सुन्दर-मुन्दर हुस्न तुम्हारा,
कभी नहीं मुरझाएगा।
बड़ी मिन्नतें की साहब से,
छुट्टी में जो आया हूं।
तेरे लिए गोरी श्रृंगार,
बहुत लाया हूं।
होली में रंग में रंग दूंगा,
याद हमारी आएगी।
हर पल याद करोगी हमको,
याद मेरी तड़पाएगी।
खा के भंगिया तोडू खटिया,
तू हाय-हाय चिल्लाएगी।
मम्मी-पापा, दीदी-भैया को,
अपने पास बुलाएगी।
पहली बार यहां पर धन्नो,
ऐसा उत्पात मचाया हूं।
तेरे लिए जानेमन,
सोलह सिंगार ले आया हूं।
Tuesday, March 3, 2015
बुरा ना मानो होली है
" मछली को ENGLISH मे कहते है "
"" FISH ""🐠
" हम आपको बहुत करते है "
"" MISS ""😞
" हमसे पहले कोई कर ना दे "
"" WISH ""🎀
" ईसलीये पहले कर रहे है
"
"" WISH "" 🎀
💘 Happy holi day
💖 2015 💖
To u all nd your family
Monday, March 2, 2015
जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य
हम जब दिन की शुरुआत करते है,
तब लगता है की, पैसा ही जीवन है ..
लेकिन, जब शाम को लौट कर घर आते है,
तब लगता है, शान्ति ही जीवन है .!!
जोक्स
Ek newspaper ne chhapa:
" 50% Ladies Bewakuf hoti hain".
Is par ladies ne khub halla machaya.
Fir newspaper ne chhapa:
"50% ladies bewakuf Nahi hoti hain"
Tab jakar mamla settle hua .... 😛
अच्छे विचार, जरूर पढे़
बहुत अच्छे विचार
जरुर पढ़े
नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक हैं
कि
नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती हैं
जो नसीब में नहीं होती
और
नसीब में लिखी चीज़ अक्सर नज़र नहीं आती है
____________________________________
मैंने एक दिन भगवान से पूछा आप मेरी दुआ उसी वक्त क्यों नहीं सुनते हो जब मैं
आपसे मांगता हूँ
भगवान ने मुस्कुरा कर के कहा
मैं तो आप के गुनाहों की सजा भी
उस वक्त नहीं देता जब आप करते हो
____________________________________
किस्मत तो पहले ही लिखी जा चुकी है
तो कोशिश करने से क्या मिलेगा
क्या पता किस्मत में
लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा
____________________________________
जीवन में कुछ खोना पड़े
तो यह दो लाइन याद रखना
जो खोया है उसका गम नहीं
लेकिन
जो पाया है वो किसी से कम नहीं
जो नहीं है वह एक ख्वाब हैं
और
जो है वह लाजवाब है
____________________________________
इन्सान कहता है कि पैसा आये
तो हम कुछ करके दिखाये
और, पैसा कहता हैं कि आप
कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ
____________________________________
बोलने से पहले लफ्ज़
आदमी के गुलाम होते हैं
लेकिन, बोलने के बाद इंसान
अपने लफ़्ज़ों का गुलाम बन जाता हैँ
____________________________________
ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले
अक्सर डूब जाते हैं
फिर चाहे वह अभिमान का हो
या सामान का
____________________________________
जिन्दगी जख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो है मौत के सामने
जीतना जिन्दगी से जीना सीख लो