Saturday, February 28, 2015
सुविचार
आज का विचार: चिड़िया जब जीवित रहती है तब वो चिंटी🐜 को खाती है चिड़िया जब मर जाती है तब चींटिया उसको खा जाती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो कभी किसी को कम मत आंको। तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।
कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।
*कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
*रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
*दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
*दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
*दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।
*मत करना कभी भी घमंड अपने आप पर 'ऐ इंसान' प्रकृति ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिया.
जोक्स
बैल - ए क्या बोलती तू
गाय - ए क्या मैं बोलू
बैल - सुन
गाय - सुना
बैल - आती क्या गौशाला
गाय - क्या करू आ के मैं गौशाला
बैल - मूनडी हिलाएँगे,
घास चबाएँगे,
गोबर फ़ैलाएँगे और क्या...
शान है या छलावा?
पूरे भारत मे एक ही जगह ऐसी है जहा खाने की चीजें सबसे सस्ती है
चाय = 1.00
सुप = 5.50
दाल= 1.50
खाना =2.00
चपाती =1.00
चिकन= 24.50
डोसा = 4.00
बिरयानी=8.00
मच्छी= 13.00
ये सब चीजें सिर्फ गरीबो के लिए है
और ये सब Available है Indian Parliament Canteen मे
और उन गरीबो की पगार है
80,000 रूपये महीना वो भी बिना income tax के
आपके mobile मे जितने भी नम्बर save है सबको forwardकरे ताकि सबको पता चले …
कि यही कारण है कि इन्हे लगता है कि जो आदमी 30 या 32 रूपये रोज कमाता है वो गरीब नही है
jokes तो हर रोज forward करते हो आज इसे भी forward करे!
जय हरियाणा
ना छुरी🔪 रखता हुं
ना पिस्तौल🔫 रखता हुं
HARYANA का बेटा हुं
दिल में जिगर रखता हुं
इरादों मे तेज़ धार रखता हुं
इस लिए हंमेशा
अकेला ही निकलता हु
----------------------ँ
बंगले . गाडी तो " HARYANA " की घर घर
की कहानी हैं.......
.
.
तभी तो दुनिया " HARYANA WALO"
की दिवानी हैं.
.
.
अरे मिट गये " HARYANA WALO" को मिटाने वाले क्योकि आग मे
तपती " HARYANA WALO" की जवानी है
.
.
ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है….. हम खडे हो जाये
तो पहाड़
है….
.
.
हम इतिहास के वो सुनहरे पन्ने है…..
जो भगवान राम ने ही चुने है….दिलदार औऱ दमदार
है" " HARYANA WALE"
.
.
रण भुमि मे तेज तलवार है"" HARYANA WALE "
पता नही कितनो की जान है " HARYANA WALE"
.
.
सच्चे प्यार पर. है
"" " HARYANA WALE"""
.
.
यारी करे तो यारो के यार है
"" " " HARYANA WALE "
औऱ दुशमन के लिये तुफान है
"" " HARYANA WALE " ""
.
.
तभी तो दुनिया कहती है बाप रे खतरनाक है
"" " HARYANA WALE"""
.
.
शेरो के पुत्र शेर ही ज़ाने जाते हैं, लाखो के
बीच. " HARYANA WALE"
पहचाने जाते हैं।।
.
.
मौत देख कर किसी क़े पिछे छुपते नही ,
हम" HARYANA WALE" ,मरने से क़भी डरते नही। हम
अपने आप पर ग़र्व
क़रते हैं, दुशमनों को काटने का जीगरा हम रखते हैं ,
.
.
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ,तो भी कोई
बात नहीं...
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं,
बाँट दिया करते हैं।
____________________________________
जय हरियाणा
एक अंग्रेज ट्रेन से सफ़र कर रहा था .....
सामने पप्पू बैठा था...
अंग्रेज ने पप्पू से पूछा यहाँ कौन से स्टेट्स घूमने
वाले नहीं हैं ???
पप्पू :" महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, यू.पी., और हरियाणा,"
अंग्रेज : "क्यों ... क्या ये पांच स्टेट्स भारत में
नहीं हैं क्या ???"
पप्पू: " नहीं ... ये खुद में महाभारत हैं ....."
अंग्रेज : 'ओह ~~~ इन स्टेट्स में जाना डेंजरस है'..
[कुछ देर पश्चात]
अंग्रेज : 'मैं कैसे जान सकता हूँ कि कौन
सा व्यक्ति कौन से राज्य का है ?'
पप्पू : 'बैठा रह शान्ति से ... अभी दस घंटे के सफ़र
में सबसे मिलवा दूंगा'....
[कुछ ही देर बाद यू.पी. का एक
ठाकुर मूंछों पे ताव देता हुआ बैठ गया]
पप्पू : 'भाई ये यू.पी. से है ...
अंग्रेज : 'इससे बात कैसे करूँ?'
Pappu: "चुपचाप बैठा रह और मूंछों पर ताव
देता रह.. ये खुद बात करेगा तेरे से'...
अंग्रेज ने अपनी सफाचट मूछों पर ताव दिया..
ठाकुर उठा और अंग्रेज के दो कंटाप जड़े -
'बिन खेती के ही हल चला रिया है तू ..?'
-
-
थोड़ी देर बाद एक मराठी आ के बैठ गया ...
पप्पू : 'भाई ये महाराष्ट्र से है ...'
अंग्रेज : 'इससे बात कैसे करूँ ?'
पप्पू : 'इससे बोल कि बाम्बे बहुत बढ़िया है ..'
अंग्रेज ने मराठी से यही बोल दिया..
मराठी उठा और थप्पड़ लगाया - "साले बाम्बे
नहीं मुम्बई ... समझा क्या"
-
-
[थोड़ी देर बाद एक गुजराती सामने आकर बैठ
गया]
पप्पू : 'भाई ये गुजरात से है ...'
अंग्रेज गाल सहलाते हुए : 'इससे कैसे बात करूँ ?'
पप्पू : 'इससे बोल सोनिया गांधी जिंदाबाद ...'
अंग्रेज ने गुजराती से यही कह दिया
गुजराती ने कसकर घूंसा मारा - 'नरेन्द्र
मोदी जिंदाबाद...एक ही विकल्प- मोदी'..
-
-
[थोड़ी देर बाद एक सरदार जी आकर बैठ गए]
पप्पू : 'देख भाई ये पंजाब है ...'
अंग्रेज ने कराहते हुए पूछा - 'इससे कैसे बात करूँ ..'
पप्पू : 'बात न कर बस पूछ ले कि 12 बज गए क्या ?'
अंग्रेज ने ठीक यही किया ...
अंग्रेज : 'ओ सरदार जी 12 बज गए क्या ?
सरदार जी ने आव देखा न ताव अंग्रेज को उठा के
नीचे पटक दिया...
सरदार : साले खोतया नू ... तेरे को मैं मनमोहन
सिंह लगता हूँ जो चुप रहूँगा'....
-
-
पहले से परेशान अंग्रेज बिलबिला गया .
..
खीझ के पप्पू से बोला : इन स्टेट्स से
मिलवा दिया अब हरियाणा से भी मिलवा दो'
.
.
पप्पू बोला - "तेरे को पिटवा कौन रहा है....!"😄😃😀😊😛😝😙😜
जय हरियाणा।।।
Friday, February 27, 2015
सरकार की मर्जी मास्टर जी के लिए :-
सरकार की मर्जी मास्टर जी के लिए -
मैं तुमसे खाना बनवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे सब्जी मंगवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे ड्रेसें सिलवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे झाड़ू लगवाऊं मेरी मर्जी
मैं तुमसे कागज लिखवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे डाक मंगवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे वोटर गिनवाऊँ मेरी मर्जी
मैं तुमसे परिवार गिनवाऊँ मेरी मर्जी
तुमसे राशन कार्ड बनवाऊं मेरी मर्जी
दीवारें तुमसे लिखवाऊँ मेरी मर्जी
तुमसे ही स्कूल पुतवाऊँ मेरी मर्जी
बिल्डिंग तुमसे ही बनवाऊँ मेरी मर्जी
पोलियो की दवा पिलवाऊं मेरी मर्जी
तुमसे जनगणना करवाऊँ मेरी मर्जी
बच्चों को भी तुमसे पढ़वाऊँ मेरी मर्जी
गुणवत्ता की जाँच करवाऊँ मेरी मर्जी
चुनाव में ड्यूटी भी करवाऊँ मेरी मर्जी
और बच्चों की मर्जी----
नाम लिखाकर गुल हो जाऊँ मेरी मर्जी
हफ्ते में बस इक दिन आऊँ मेरी मर्जी
पापा के संग खेतों में जाऊँ मेरी मर्जी
अपने घर की भैंस चराऊँ मेरी मर्जी
मिड डे खाने को आ जाऊँ मेरी मर्जी
ड्रेस पहन कर कभी न आऊँ मेरी मर्जी
किताबों का जहाज बनाऊँ मेरी मर्जी
मास्टर को गाली दे आऊँ मेरी मर्जी
पेपर में कुछ न लिख आऊँ मेरी मर्जी
पेपर देने भी न जाऊं मेरी मर्जी
स्कॉलर लेने ही भर आऊँ मेरी मर्जी
तो मित्रों वो चाहे ये करे वो चाहे वो करे उनकी मर्जी
क्योंकि - -
दंड दे सकते नही और भय दिखा सकते नहीँ ।
फेल कर सकते नही और भगा भी सकते नहीं ।
वो किसी से कम नही और तुममें कोई दम नहीं
बोले जरा भी जोर से तो फिर गुरु जी तुम नहीं ।।
बेचारा govt school का मास्टर
अपना हाले दिल किससे कहे ।।
🌷 नम्बर वन हरियाणा 🌷
नाम
हर कलाकार अपनी कला को अपना नाम देता है,
परन्तु
माँ ...... ही अकेली
वह कलाकार है......
जो अपनी कला को
अपने पति का नाम देती है!
पति पत्नी जोक्स
पत्नी मायके से: कैसे हो?
पति: बस ठीक हूॅ
पत्नी: मेरी याद मे क्या करते हो?
पति: तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ' केसर पिस्ता' खा लेता हू या 'अमूल नट्स' खा लेता हूॅ
पति: और तुम क्या करती हो?
पत्नी: मै भी 'बेगपाइपर' का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक राजश्री खा लेती हूॅ
____________________________________
चुटकुले
पति - राजा दशरथ का नाम सुना है।
पत्नी - हाँ सुना है।
पति - उनकी तीन पत्निया थी।
पत्नी - हाँ पता है।
पति - तो मैं दो शादी और कर सकता हूँ?
पत्नी - द्रोपदी का नाम सुना है।
पति - रहने दे पगली तू भी दिल पे ले लेती है।
____________________________________
मंडप में दुल्हन को सिर झुकाए बैठा देख एक बुज़ुर्ग महिला बोलीं,
"बहू कितनी सुशील और संस्कारी है, जब से बैठी है, सिर नीचे किए हु़ये है । एक बार भी नज़रें उठा कर नहीं देखा ।"
पीछे से आवाज़ आई,
"माँजी....दुल्हन Whatsapp पर online है.....
____________________________________
आज सुबह केजरीवाल के घर कुछ कुंवारे पहुंच गए.....
और
उनसे दुल्हन माँगने लगे ....
तभी केजरीवाल ने कहा कमीनो हमने WIFI के लिए कहा था ना की WIFE के लिए ......
कुंवारों ने कहाँ ओह हमने तो वोट कुछ और समझ के दे दिया।
____________________________________
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत
आया।
बस स्टैंड पर एक किताब देखते
ही उसे दिल
का दौरा पड़ गया।
20 रुपए की इस किताब का नाम
था- 30 दिन में
डॉक्टर कैसे बनें!
___________________________________
Thursday, February 26, 2015
सुप्रभात
जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य:-
हम जब दिन की शुरुआत करते है,
तब लगता है की, पैसा ही जीवन है ..
लेकिन, जब शाम को लौट कर घर आते है,
तब लगता है, शान्ति ही जीवन है .!!
व्हाटसएप
ईस व्हाट्सएप्प के चक्कर में
दिमाग के नट बोल्ट ढीले हो
गये हैं.. 😒🔩🔧
एक सेकंड में मिजाज़ शायराना
हो जाता है और अगले ही सेकंड
में देश भक्ति जाग ऊठती हैं. ✊👊
ऊसके फौरन बाद सनी लिओनी
आती है. 😜☺
तभी अचानक कोई ग्यानी भगवान
बुद्ध और विवेकानन्द की चार
लाईने भेजता है.🙏✋😳😒
ऊसके बाद कोई दुखी आत्मा
बिवीयों पर जोक भेजकर अपनी
मर्दानगी साबित करने की कोशिश
करता है।😱😒
और जब थोड़ा सकुन मिलने का
समय आने ही वाला होता है,
तब एक डरावना फारवर्ड😳😱
साई के नामसे आता है कि
ईसे दस लोगों को भेजो तो लाटरी
लगेगी वर्ना सत्यानाश होगा।👹
इसके बाद दिमाग का दहीबड़ा
तब होता है जब कोई
क्विज ले के आता है। 😼😾
मनुष्य का इतने तेजी से ह्रदय
परिवर्तन तो सिर्फ व्हाट्सअँप पर
ही हो सकता है।
जय हो।।। व्हाट्सअँप बाबा की.
सच्चा सुख
ऐ सुख
तू कहाँ मिलता है
क्या तेरा कोई स्थायी पता है
क्यों बन बैठा है अन्जाना
आखिर क्या है तेरा ठिकाना।
कहाँ कहाँ ढूंढा तुझको
पर तू न कहीं मिला मुझको
ढूंढा ऊँचे मकानों में
बड़ी बड़ी दुकानों में
स्वादिस्ट पकवानों में
चोटी के धनवानों में
वो भी तुझको ढूंढ रहे थे
बल्कि मुझको ही पूछ रहे थे
क्या आपको कुछ पता है
ये सुख आखिर कहाँ रहता है?
मेरे पास तो दुःख का पता था
जो सुबह शाम अक्सर मिलता था
परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई
उम्र अब ढलान पे है
हौसले थकान पे है
हाँ उसकी तस्वीर है मेरे पास
अब भी बची हुई है आस
मैं भी हार नही मानूंगा
सुख के रहस्य को जानूंगा
बचपन में मिला करता था
मेरे साथ रहा करता था
पर जबसे मैं बड़ा हो गया
मेरा सुख मुझसे जुदा हो गया।
मैं फिर भी नही हुआ हताश
जारी रखी उसकी तलाश
एक दिन जब आवाज ये आई
क्या मुझको ढूंढ रहा है भाई
मैं तेरे अन्दर छुपा हुआ हूँ
तेरे ही घर में बसा हुआ हूँ
मेरा नही है कुछ भी मोल
सिक्कों में मुझको न तोल
मैं बच्चों की मुस्कानों में हूँ
हारमोनियम की तानों में हूँ
पत्नी के साथ चाय पीने में
परिवार के संग जीने में
माँ बाप के आशीर्वाद में
रसोई घर के महाप्रसाद में
बच्चों की सफलता में हूँ
माँ की निश्छल ममता में हूँ
हर पल तेरे संग रहता हूँ
और अक्सर तुझसे कहता हूँ
मैं तो हूँ बस एक अहसास
बंद कर दे मेरी तलाश
जो मिला उसी में कर संतोष
आज को जी ले कल की न सोच
कल के लिए आज को न खोना
मेरे लिए कभी दुखी न होना।
मेरे लिए कभी दुखी न होना
Very Important Msg For Girls...........
Agar
Aap Public Washroom ya
kisi bhi
Shop or Beauty Parlour ka
Changing
Room use kare to Enter
hone ke baad
Apne Mobile ke Signals
zarur check
kare,
.
Agar Mobile ke
Signals ek dum
se gir jayein ya naa aayein
to samajh
lein Wahan Camera hai, So
plz don’t
use that Room….!!
Wednesday, February 25, 2015
होली की शुभकामनाएं.........in Advance
मैं गया सुसराड़
नया कुर्ता गाड़
दाढ़ी बनवाई बाल रंग्वाए
रेहड़ी पर ते संतरे तुलवाए
हाथ मैं दो किलो फ्रूट
मैं हो रया सुटम सूट
फागन का महिना था
आ रया पसीना था
पोहंच गया गाम मैं
मीठे मीठे घाम मैं
सुसराड़ का टोरा था
मैं अकड में होरा था
साले मिलगे घर के बाहर
बोले आ रिश्तेदार आ रिश्तेदार
बस मेरी खातिरदारी शुरू होगी
रात ने खा पीके सोगया तडके मेरी बारी शुरू होगी
सोटे ले ले शाहले आगी
मेरे ते मिठाईया के पैसे मांगन लागी
दो दो चार चार सबने लगाये
पैसे भी दिए और सोटे भी खाए
साली भी मेरी मुह ने फेर गी
गाढ़ा रंग घोल के सर पे गेर गी
सारा टोरा होगया था ढिल्ला ढिल्ला
गात होगया लिल्ला लिल्ला गिल्ला गिल्ला
रहा सहा टोरा साला ने मिटा दिया
भर के कोली नाली में लिटा दिया
साँझ ताहि देहि काली आँख लाल होगी
बन्दर बरगी मेरी चाल होगी
बटेऊ हाडे तो नु हे सोटे खावेगा
बता फेर होली पे हाडे आवेगा
मैं हाथ जोड़ बोल्या या गलती फेर
नहीं दोहराऊंगा
होली तो के मैं थारे दिवाली ने
भी नहीं आउंगा.............happy..holi..in
Advance.... Friendss
Must See........
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!
Toll Free Number in India
India .....very very useful...!!!!
Airlines
Indian Airlines - 1800 180 1407
Jet Airways - 1800 225 522
Spice Jet - 1800 180 3333
Air India - 1800 227 722
Kingfisher -1800 180 0101
Banks
ABN AMRO - 1800 112 224
Canara Bank - 1800 446 000
Citibank - 1800 442 265
Corporation Bank - 1800 443 555
Development Credit Bank - 1800
225 769
HDFC Bank - 1800 227 227
ICICI Bank - 1800 333 499
ICICI Bank NRI -1800 224 848
IDBI Bank -1800 116 999
Indian Bank -1800 425 1400
ING Vysya -1800 449 900
Kotak Mahindra Bank - 1800 226
022
Lord Krishna Bank -1800 112 300
Punjab National Bank - 1800 122
222
State Bank of India - 1800 441 955
Syndicate Bank - 1800 446 655
Automobiles
Mahindra Scorpio -1800 226 006
Maruti -1800 111 515
Tata Motors - 1800 255 52
Windshield Experts - 1800 113 636
Computers / IT
Adrenalin - 1800 444 445
AMD -1800 425 6664
Apple Computers-1800 444 683
Canon -1800 333 366
Cisco Systems- 1800 221 777
Compaq - HP -1800 444 999
Data One Broadband - 1800 424
1800
Dell -1800 444 026
Epson - 1800 44 0011
eSys - 3970 0011
Genesis Tally Academy - 1800 444
888
HCL - 1800 180 8080
IBM - 1800 443 333
Lexmark - 1800 22 4477
Marshal's Point -1800 33 4488
Microsoft - 1800 111 100
Microsoft Virus Update - 1901 333
334
Seagate - 1800 180 1104
Symantec - 1800 44 5533
TVS Electronics-1800 444 566
WeP Peripherals-1800 44 6446
Wipro - 1800 333 312
Xerox - 1800 180 1225
Zenith - 1800 222 004
Indian Railways
General Enquiry 139
Central Enquiry 131
Reservation 139
Railway Reservation Enquiry 1345,
1335, 1330
Centralised Railway Enquiry 133, 1,
2, 4, 5, 6, 7, 8 & 9
Couriers / Packers &
Movers
ABT Courier - 1800 448 585
AFL Wizz - 1800 229 696
Agarwal Packers & Movers - 1800
114 321
Associated Packers P Ltd - 1800 214
560
DHL - 1800 111 345
FedEx - 1800 226 161
Goel Packers & Movers - 1800 11
3456
UPS - 1800 227 171
Home Appliances
Aiwa/Sony - 1800 111 188
Anchor Switches - 1800 227 7979
Blue Star - 1800 222 200
Bose Audio - 112 673
Bru Coffee Vending Machines - 1800
4 7171
Daikin Air Conditioners - 1800 444
222
DishTV - 1800 123 474
Faber Chimneys - 1800 214 595
Godrej - 1800 225 511
Grundfos Pumps - 1800 334 555
LG - 1901 180 9999
Philips - 1800 224 422
Samsung - 1800 113 444
Sanyo - 1800 110 101
Voltas - 1800 334 546
WorldSpace Satellite Radio - 1800
445 432
Investments / Finance
CAMS - 1800 442 267
Chola Mutual Fund - 1800 222 300
Easy IPO's - 3030 5757
Fidelity Investments - 1800 180
8000
Franklin Templeton Fund - 1800 425
4255
J M Morgan Stanley - 1800 220 004
Kotak Mutual Fund - 1800 222 626
LIC Housing Finance - 1800 440 005
SBI Mutual Fund - 1800 223 040
Sharekhan - 1800 227 500
Tata Mutual Fund - 1800 220 101
Leisure Travels
Club Mahindra Holidays - 1800 334
539
Cox & Kings - 1800 221 235
God TV Tours - 1800 442 777
Kerala Tourism - 1800 444 747
Kumarakom Lake Resort - 1800 445
030
Darjeeling tours -09733306673
Raj Travels & Tours - 1800 229 900y
Sita Tours - 1800 111 911
SOTC Tours - 1800 223 344
Healthcare
Best on Health - 1800 11 8899
Dr Batras - 1800 11 6767
GlaxoSmithKline - 1800 22 8797
Johnson & Johnson - 1800 22 8111
Kaya Skin Clinic - 1800 22 5292
LifeCell - 1800 44 5323
Manmar Technologies - 1800 33
4420
Pfizer - 1800 442 442
Roche Accu-Chek - 1800 11 45 46
Rudraksha - 1800 21 4708
Insurance
AMP Sanmar - 1800 44 2200
Aviva - 1800 33 2244
Bajaj Allianz - 1800 22 5858
Chola MS General Insurance - 1800
44 5544
ICICI LOMBARD- 18002666
all dth dish no.
airtel- 18001028080
(airtel user- 12150)
tatasky- 18001806633,
reliance- 18002009001,
d2h -18001370111,
dishtv- 18001801....
पानी पीने का सही समय
"पानी पीने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..
Useful for Bank A/C Holder
Useful informations
एटीएम की मुफ्त ट्रांजेक्शंस 1 दिसंबर से
सीमित हो गई हैं और इन मुफ्त ट्रांजेक्शंस में नॉन-
कैश ट्रांजेक्शंस को भी शामिल किया गया है।
यानी कि अगर आप एटीएम का इस्तेमाल केवल
अकाउंट में बैलेंस जानने के लिए कर रहे हैं तो तय
लिमिट के बाद इस पर भी आपको 20 रूपए
का शुल्क चुकाना पड़ सकता है।
ग्राहकों की सहूलियत के लिए बैंक अब अकाउंट
बैलेंस जानने के लिए मिस्डकॉल बैंकिंग
की सुविधा दे
रहे हैं।
इसके तहत आपको बैलेंस जानने के लिए एटीएम तक
जाने की जरूरत नहीं है, बस अपने बैंक को दिए गए
नंबर पर मिस्ड कॉल दे दीजिए और थोड़ी ही देर में
आपको एसएमएस के जरिए आपका बैंक बैलेंस
पता चल जाएगा। इसके लिए जरूरी यह है कि जिस
मोबाइल से आप मिस्ड कॉल दे रहे हैं वह नंबर आपके
बैंक के पास रजिस्टर्ड हो।
यह है बैंक फोन नंबर्स की सूचि
1. ऎक्सçस बैंक - 09225892258
2. आंध्रा बैंक - 09223011300
3. इलाहाबाद बैंक - 09224150150
4. बैंक ऑफ बड़ौदा - 09223011311
5. भारतीय महिला बैंक - 09212438888
6. धनलक्ष्मी बैंक - 08067747700
7. आईडीबीआई बैंक - 09212993399
8. कोटक महींद्रा बैंक - 18002740110
9. सिंडीकेट बैंक - 09664552255
10. पंजाब नेशनल बैंक - 18001802222
11. आईसीआईसीआई बैंक - 02230256767
12. एचडीएफसी बैंक - 18002703333
13. बैंक ऑफ इंडिया - 02233598548
14. केनरा बैंक - 09289292892
15. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 09222250000
16. कर्नाटका बैंक - 18004251445
17. इंडियन बैंक - 09289592895
18. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - 1800112211 एवं
18004253800 । इसमें आपको आईवीआर के
माध्यम से बैंक बैलेंस बताया जायेगा।
19. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - 09223009292
20. यूको बैंक - 09278792787
21. विजया बैंक - 18002665555
22. यस बैंक - 09840909000
Monday, February 23, 2015
A Nice Thought.
BUT............,
We always forget that we r also-OTHERS-for someone else.......
Phone with child
Sunday, February 22, 2015
सबकी मनोकामना पूर्ण
आप की मनोकामना हमारी सरकार,
कांग्रेस की मनोकामना कि भाजपा की हार,
और
भाजपा की कांग्रेस मुक्त दिल्ली!
चुटकुला
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
शेर-ओ-शायरी
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!
तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!
चुटकुला
घर से जा ही रहा था की.....
बच्चे की आँख खुल गयी...
और बच्चा बोला :
स्कूल बैग भी ले जा कमीनें,
वरना शोर मचा दूँगा.