Thursday, October 29, 2015

एक चूहा शराब के गिलास में गिर
गया ...
वहां से एक बिल्ली गुज़र रही थी तो
चूहे ने बिल्ली से कहा की
मुझे यहाँ से निकालो फिर चाहे मुझे
खा लेना .
बिल्ली ने लात मरी और गिलास गिरा दिया .
चूहा निकल कर भगा और बिल में घुस गया
बिल्ली न कहा : झूठे , धोक्यबाज़ ,
तुम तो कह रहे थे की मुझे निकालो ,
बेशक मुझे फिर खा लेना ...
.
.
चूहा मुस्कुराया और बोला :.
.
जान , नाराज़ मत होना , उस वक़्त मैं
शराब
क़े नशे में था ...

जयपुर में मिठाई की दुकान के बाहर लिखी हुई कुछ पंक्तियाँ .........

यहां
आपकी पड़ोसन जैसी मीठी  "मिठॉइयॉं...

और

अपनी पत्नी से भी तीखी "नमकीन मिलती है...


लड़का – कहाँ हो ....
लड़की – mom dad के साथ..
.            dinner कर रही हूँ ..
              रेडिसन होटल में ...
              घर पहुँच के बात करती हूँ.

तुम कहाँ हो ?

लड़का– जिस भंडारे में तू जीम रही है ....
               मैं वहीँ तुम्हारे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूँ.
कुछ चाहिए हो तो बता देना..

Saturday, October 24, 2015

News...

एक आदमी ने एक आदमी को मार दिया ।
खबर news channel तक पहुंची । 
पत्रकार ने पूरी जांच कर फोन किया । 
1) sir एक मुसलमाँ ने हिन्दू को मार दिया ।
No News ......... वापस आ जा ।
2) sir एक मुसलमाँ ने मुसलमाँ को मार दिया ।
No News ........ वापस आ जा ।
3) सर एक हिन्दू ने एक मुसलमाँ को मार दिया ।
OMG ....... big news ........ OB van भेजो ......... 
4) sir एक हिन्दू ने हिन्दू को मार दिया .........
Hmmmmm ........ no news ........ वापस आ जा ........
अच्छा एक काम कर । मारने और मरने वाले दोनों की जात पूछ ........
sir दोनों सवर्ण हैं ......... no news 
sir दोनों दलित हैं ......... no news 
sir दलित ने सवर्ण को मारा है ......... no news

sir सवर्ण ने दलित को मारा है ........
OMG ........ very big news ......... 
OMG ........ It's an event .............

एक OB Van दलित के घर पे लगाओ । एक team राहुल गांधी के घर लगाओ । एक सोनिया गांधी के घर ।
वृन्दा करात से byte लो ।
अतुल अनजान से ।
लालू मुलायम मायावती नितिस सबसे byte लो 
4 लेखको से award वापसी का जुगाड़ करो ......
शाम को panel discussion के लिए expert बुक करो । 
रविश कुमार से बोलो कि वो सब काम छोड़ दलित के घर पहुंचे ।

This is how our media works and then they say कि देश में अमन चैन भाई चारा कायम रहना चाहिए ।

Thursday, October 22, 2015

वक़्त और जरुरत के हिसाब से                                       आदमी की सोच बदल जाती है ....

जब चाय में मक्खी गिर जाती है
तो चाय फेक देते है
और
घी में गिर जाये तो
मक्खी फेक देते है .....

टीचर ~ अगर कल home work नही किया तो
मुर्गा बनाऊंगा
पप्पू ~ सर मैं मुर्गा नही खाता मटर पनीर बना
लेना.😝😝😝

दुनियां मै चार काम बहुत् मुश्किल हें
1 चीटी को लिपस्टिक लगाना
2 हाथी को गोद मै बिठाना 
3 मछर को कपड़े पहनाना
4 और बीवी को समझाना

वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि अगर औरतों की चलती हुई ज़ुबान से बिजली पैदा करने का कोई तरीका निकल आए, 
तो संपूर्ण ब्रहमांड को चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति हो सकती है !!

और जब भी कभी वोलटेज कम हों तभी मायके वालों की थोड़ी सी बुराई कर दी जाये ।  । मतलब कभी अगर AC वग़ैरा चलाना हो तो ।

Happy Dashera

एक फ्लैट में घंटी बजती है और महिला जो घर में अकेली है दरवाज़ा खोलती है ...

भिक्षुक:
"माई, भिक्षा दे।"

महिला:
"ले लो, महाराज .."

भिक्षुक:
"माई ... ज़रा यह द्वार पार करके बाहर तो आना।"

वह द्वार पार करके बाहर आती है।

भिक्षुक (उसे पकड़ते हुए ):
"हा .. हा ... हा ... मैं भिक्षुक नहीं, रावण हूं !"

महिला:
"हा .. हा .. हा ... मैं भी सीता नहीं, कामवाली बाई हूँ।" 

रावण :
"हा..हा..हा.. सीता का अपहरण करके आज तक पछता रहा हूं, तुम्हें ले जाऊंगा तो मंदोदरी खुश हो जायेगी। मुझे भी कामवाली बाई की ही ज़रूरत है ..."

महिला :
"हा, हा, हा ... सीता  को ढूंढने सिर्फ राम आऐ थे ...
मुझे  ले जाओगे तो  सारी  बिल्डिंग ढूंढते पहुंच  जाएगी।"
Happy Dashera

संता के घर मेहमान आये,
संता – क्या लेंगे चाय या काफी?
मेहमान- जी नहीं, बहुत
गर्मी है,
कुछ ठंडा है ?
संता – हाँ है ना ठंडा,
कपडे उतार के फर्श पे लेट जाओ,
बहुत ठंडा है.

आदमी ही आदमी को छल रहा है
ये क्रम आज से नही बरसों से चल रहा है,

रोज चौराहे पर होता है "सीताहरण"
जबकि मुद्दतों से "रावण" जल रहा है..

Wednesday, October 21, 2015

टाई बाँधने का आसान तरीका

मुर्गा.....

दिल ❤से बेहतर तो रावण है

कम्बख्त,

साल मे एक ही बार 🔥जलाते हैं ।

सत्य बोलने के लिए कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती।
              जबकि
झूठ बोलने के लिए तैयारी करनी पड़ती।

मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो

रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं!

जो निखर कर बिखर जाये वो "कर्तव्य" है

और...

जो बिखर कर निखर जाये वो "व्यक्तित्व" है

एक सच और 

जिन्हें शौक था

अखबारों के पन्नो पर बने रहने का,

समय बीता तो वो रद्दी के भाव बिक गए

अरब देश में 2 भिखारी बैठे थे...

एक के हाथ में ॐ था

और

दूसरे के हाथ में 786 की तावीज थी।।

लोग वहा से निकलते थे और सब ॐ वाले भिखारी को गुस्से से देख के 786 वाली तावीज पकडे हुवे भिखारी को पैसे दे के जाते थे। 

थोड़ी देर के बाद वहा से मौलवी निकले।।।

और उन्होंने ये देख के ॐ वाले भिखारी को बोला की भाई...

ये मुस्लिम देश है यहाँ कोई तुम हिन्दू को भीख नहीं देगा...

सही में तो लोग यहाँ तुम्हे जलाने के लिए दूसरे भिखारी को ज्यादा पैसा देते है...

ॐ वाले भिखारी ने 786 वाले भिखारी के सामने देखा और बोला.....

....
...
....
जिगनेश भाई.....अब ये हमे सिखाएगा धंदा करना ???!
😂😄😂😂

माँ पिता पर कुछ पंक्तियाँ

Dr.K.K.Agarwal (Cardiologist) Delhi..  Padmshree Award Winner.. Showing Practically how to save a person having heart attack ..
A must watch ..u can save life. Don't forget to pass on to your friends and relatives...

Tuesday, October 20, 2015

🐪🐪 सौ ऊंट 🐪🐪

🐪🐪 सौ ऊंट 🐪🐪

किसी शहर में, एक आदमी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था . वो अपनी ज़िन्दगी से खुश नहीं था , हर समय वो किसी न किसी समस्या से परेशान रहता था .

एक बार शहर से कुछ दूरी पर एक महात्मा का काफिला रुका . शहर में चारों और उन्ही की चर्चा थी.

बहुत से लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुँचने लगे ,
उस आदमी ने भी महात्मा के दर्शन करने का निश्चय किया .

छुट्टी के दिन सुबह -सुबह ही उनके काफिले तक पहुंचा . बहुत इंतज़ार के बाद उसका का नंबर आया .

वह बाबा से बोला ," बाबा , मैं अपने जीवन से बहुत दुखी हूँ , हर समय समस्याएं मुझे घेरी रहती हैं , कभी ऑफिस की टेंशन रहती है , तो कभी घर पर अनबन हो जाती है , और कभी अपने सेहत को लेकर परेशान रहता हूँ ….

बाबा कोई ऐसा उपाय बताइये कि मेरे जीवन से सभी समस्याएं ख़त्म हो जाएं और मैं चैन से जी सकूँ ?

बाबा मुस्कुराये और बोले , " पुत्र , आज बहुत देर हो गयी है मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर कल सुबह दूंगा … लेकिन क्या तुम मेरा एक छोटा सा काम करोगे …?"

"हमारे काफिले में सौ ऊंट 🐪 हैं ,
मैं चाहता हूँ कि आज रात तुम इनका खयाल रखो …
जब सौ के सौ ऊंट 🐪 बैठ जाएं तो तुम भी सो जाना …",

ऐसा कहते हुए महात्माअपने तम्बू में चले गए ..

अगली सुबह महात्मा उस आदमी से मिले और पुछा , " कहो बेटा , नींद अच्छी आई ."

वो दुखी होते हुए बोला :
"कहाँ बाबा , मैं तो एक पल भी नहीं सो पाया. मैंने बहुत कोशिश की पर मैं सभी ऊंटों🐪 को नहीं बैठा पाया , कोई न कोई ऊंट 🐪 खड़ा हो ही जाता …!!!

बाबा बोले , " बेटा , कल रात तुमने अनुभव किया कि चाहे कितनी भी कोशिश कर लो सारे ऊंट 🐪 एक साथ नहीं बैठ सकते …

तुम एक को बैठाओगे तो कहीं और कोई दूसरा खड़ा हो जाएगा.

इसी तरह तुम एक समस्या का समाधान करोगे तो किसी कारणवश दूसरी खड़ी हो जाएगी ..

पुत्र जब तक जीवन है ये समस्याएं तो बनी ही रहती हैं … कभी कम तो कभी ज्यादा …."

"तो हमें क्या करना चाहिए ?" , आदमी ने जिज्ञासावश पुछा .

"इन समस्याओं के बावजूद जीवन का आनंद लेना सीखो …

कल रात क्या हुआ ? 
1) कई ऊंट 🐪 रात होते -होते खुद ही बैठ गए , 
2) कई तुमने अपने प्रयास से बैठा दिए ,
3) बहुत से ऊंट 🐪 तुम्हारे प्रयास के बाद भी नहीं बैठे … और बाद में तुमने पाया कि उनमे से कुछ खुद ही बैठ गए ….

कुछ समझे ….?? 
समस्याएं भी ऐसी ही होती हैं..

1) कुछ तो अपने आप ही ख़त्म हो जाती हैं ,
2) कुछ को तुम अपने प्रयास से हल कर लेते हो …
3) कुछ तुम्हारे बहुत कोशिश करने पर भी हल नहीं होतीं ,

ऐसी समस्याओं को समय पर छोड़ दो … उचित समय पर वे खुद ही ख़त्म हो जाती हैं.!!

जीवन है, तो कुछ समस्याएं रहेंगी ही रहेंगी …. पर इसका ये मतलब नहीं की तुम दिन रात उन्ही के बारे में सोचते रहो …

समस्याओं को एक तरफ रखो 
और जीवन का आनंद लो…

चैन की नींद सो …

जब उनका समय आएगा वो खुद ही हल हो जाएँगी"...

बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म हे,..
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम हे..

अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हे..
जिन्दगी का नाम ही
कभी ख़ुशी कभी ग़म है.

उस जलते हुए रावण का दुःख....

महसूस किया है कभी...

उस जलते हुए रावण का दुःख....

जो सामने खड़ी भीड़ से
बारबार पूछ रहा था.....

"तुम में से कोई राम है क्या?"

Cute story

😄😄😄
एक छोटी प्यारी बच्ची दुकानदार से बौली -
जब मै बडी हो जाउगी तो आप अपने बेटे की शादी मुझसे करेंगे ?

दुकानदार मुस्कराते हुए बोला-
हाँ जरूर करूँगा.....!!!

बच्ची बोली -
तो अपने होने वाली बहू को डेरी मिल्क दो !
😜😜😜😃

Friday, October 16, 2015

Welcome to Whatsapp

गुलाब के फूलों से सजाया गया है यह ड्रेस

[+]
जयपुर: जयपुर के बिल्डर आदित्य जैन ने
अपनी मंगेतर को एक ऐसा बर्थडे गिफ्ट
दिया कि जिसने भी देखा वह देखता रह
गया। आदित्य जैन ने मंगेतर
प्राची को बर्थडे पर ओरिजनल गुलाब के
फूलों से सजी एक अनोखी ड्रेस गिफ्ट की।
इस ड्रेस को गुलाब के फूलों से
सजाया गया है।
जहां यह ड्रेस पार्टी में मौजुद
सभी को आकर्शित कर रही थी वहीं इस
ड्रेस की कीमत भी कम चौंकाने
वाली नहीं थी। आदित्य को इसे तैयार
करवाने में एक लाख रुपए से अधिक खर्च करने
पड़े। जानकारी के मुताबिक इस ड्रेस के
लिए गुलाब के फूल कोलकाता से मंगलवाए
गए। 7 हजार गुलाब के फूलों से बनी इस ड्रेस
का वजन 67 किलो है। जयपुर में तैयार इस
ड्रेस जब पार्टी में प्राची ने पहना तो हर
कोई देखते ही रह गया।
आदित्य ने बताया कि वास्तविक
गुलाबों से सजी इस ड्रेस को तैयार करने में
कारीगरों को करीब 5 घंटे लगे। इसपर एक
लाख रुपए से अधिक खर्चा हुआ। वहीं इस
ड्रेस का पहनने वाली प्राची का कहना हैं
कि इसे पहनना भी कम चुनौतीपूर्ण
नहीं था। इसे पहनने के लिए उन्हें करीब डेढ
घंटे का समय लग गया। उनका कहना है
कि यह समय उनके लिए क्रेजी कर देने
वाला था।

हरियाणा की चाईना लवर

Rare video of Rajive Gandhi and Sonia'wedding and reception. Absolutely fascinating.

इसको नहीँ देखा तो क्या देखा।अपनी गाय को मां मानने वालो इसको सुनो और सुनावो ।सच मे हनी सिहं को फैल कर देगा ये गाना

रक्षक या भक्षक