Monday, May 11, 2015

ईलाज

"छाती का दर्द कैसे दूर करे"?

अजवायन एक चमच्च की 250 ग्राम पानी मे उबाले, चौथाई शेष रहने पर काढ़े को छानकर रात को सोते समय गरम गरम पीकर सो जावे।
दिन मे 2 बार नियमित पीने से 5-7 दिन मे छाती का दर्द नस्ट हो जाता है।

साथ ही ये अजवायन का काढ़ा यकृत, हिचकी, वमन, मिचली, खट्टी डकारे आना, पेट की गुड़ गुद्दाहट, मूत्र विकार एव पथरी रोगों का विनाशक है।

जिनको मूत्र कठिनाई से उतरता ही वे इस काढ़े का सेवन न करे।

विकल्प: लॉग के इस्तेमाल से शरीर के अंदर की वायु नलियो का संकोच तथा विकास और उससे होने वाली पीड़ा खत्म होती है।

शुभ कामनाएं
सुरेन्द्र कुमार मित्तल

No comments:

Post a Comment