Wednesday, December 16, 2015

साल की 15 VIRAL PHOTOS जो असल में थी फर्जी

साल की 15 VIRAL PHOTOS जो असल में थी फर्जी
नई दिल्ली. इंटरनेट पर कितनी ही फोटोज फर्जी शेयर की जाती हैं। लेकिन सबसे अजीबोगरीब तब हो जाता है कि जब किसी फर्जी फोटो को वायरल कर दिया जाता है। वायरल यानी जिसे देश दुनिया के हजारों या लाखों लोग शेयर करने लगते हैं। कोई उन पर कमेन्ट्स करता है तो कई बार कई सेलेब्रिटी भी ऐसी फोटोज को शेयर कर देते हैं, जिससे उनके लाखों फॉलोअर्स के बीच वह बिना जांचे परखे ही शेयर होने लगता है। आज हम आपको साल 2015 की ऐसी ही कुछ वायरल फोटोज की सच्चाई बताने जा रहे हैं। ये फोटोज बिल्कुल फर्जी थी, लेकिन इसे काफी शेयर किया गया है। कई बार सच्चाई पता चलने पर सेलेब्रिटी किस्म के लोगों ने इन फोटोज को शेयर करने के लिए माफी भी मांगी। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चाहें भारत में दीवाली की रोशनी को दिखाती नासा की कथित फोटो हो या आइंस्टीन को साइकिल पर दिखाती फोटो, ये सब की सब फर्जी थी।

No comments:

Post a Comment